Bijainagar Pratishtha बिजयनगर प्रतिष्ठा
दिनाकं 07-03-18 को बिजयनगर में खरतरगच्छाधिपति पूज्य आचार्यश्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म. सा. आदि सभी साधु साध्वी जी का मंगल प्रवेश गाजें बाजे के साथ हुआ।
राजदरबार सिटी में होने जा रही भव्यातिभव्य अंजनशलाका नाकोड़ा पार्श्वनाथ भैरव मंदिर की प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की शुरुआत के साथ पूज्य गुरुदेवश्री के द्वारा विभिन्न प्रकार के विधि विधान ठाठ बाठ से सम्पन्न हुए।
गुरुदेव श्री के मंगल प्रवेश के साथ ही बिजयनगर संभवनाथ जैन मंदिर से वरघोड़ा प्रारम्भ हुआ प्रतिमाजी भराने के लाभार्थी परिवार बग्गी में प्रतिमाजी को ले कर के विराजमान हुए नाचते गाते हुए वरघोड़ा राजदरबार सिटी में पहुँचा।
Comments
Post a Comment
आपके विचार हमें भी बताएं